बेगूसराय(कोर्ट). आरोपित पप्पूदेव को बुधवार को पुलिस के द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी देवप्रिय कुमार के न्यायालय में अपहरणकांड में उपस्थापित किया गया. न्यायालय ने इसे अपहरणकांड में न्यायिक अभिरक्षा में ले ली.
आरोपित पप्पूदेव पर वर्ष 1998 में बेगूसराय के परिवहन व्यवसायी रामचंद्र सिंह के पुत्र मुक्तिनाथ सिंह के अपहरण करने का आरोप है. सूचक रामचंद्र सिंह ने अपने पुत्र के अपहरण का मामला नगर थाना कांड संख्या 371/98 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लगभग 17 वर्षो के बाद आरोपित पप्पुदेव इस कांड में पुलिस द्वारा पेश किया गया है. न्यायालय परिसर में पप्पूदेव के आने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. वहीं लोगों में भी पप्पूदेव को देखने की उत्सुकता बनी हुई थी. इस मामले को लेकर पूरे दिन न्यायालय परिसर में चहल-पहल देखी गयी.