ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
आक्रोशित लोगों ने निजी क्लिनिक पर किया पथराव अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उपद्रवियों पर कराया प्राथमिकी दर्जगढ़हारा. सहायक थाना गढ़हारा अंर्तगत राजवाड़ा उच्च विद्यालय के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजवाड़ा निवासी उमेश महतो के 30 वर्षीय पुत्र प्रेम महतो की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त […]
आक्रोशित लोगों ने निजी क्लिनिक पर किया पथराव अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उपद्रवियों पर कराया प्राथमिकी दर्जगढ़हारा. सहायक थाना गढ़हारा अंर्तगत राजवाड़ा उच्च विद्यालय के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजवाड़ा निवासी उमेश महतो के 30 वर्षीय पुत्र प्रेम महतो की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बाजार से घर जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर उक्त युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को इलाज के लिए बरौनी लाइफलाइन अस्पताल ले गया. जहां लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोग उग्र हो गये. इस मौके पर लोगों ने उक्त क्लिनिक में पथराव भी किया. इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उक्त युवक की मौत अस्पताल लाने से पूर्व ही हो गयी थी. इसकी पुष्टि स्थानीय थाना की पुलिस ने भी की. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने पथराव करने एवं अशांति पैदा करने के आरोप में पांच नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों पर10/15 के तहत प्राथमिकी फुलबडि़या थाना में दर्ज कराया है. फुलबडि़या थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं इस मामले में मृतक के भाई रंजीत महतो ने गढ़हारा थाना में ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये 34/15 के तहत मामला दर्ज कराया है. युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जमा हो गयी.