जमीन मिलने तक अनुमंडल कार्यालय में ही चलेगा कोर्ट

बलिया में जिला जज ने व्यवहार न्यायालय के लिए भवन व स्थल का लिया जायजातस्वीर-व्यवहार न्यायालय के लिए भवन व स्थल का जायजा लेते जिला जज तस्वीर-13बलिया. बलिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार की संध्या जिला जज गोपालकृष्ण द्विवेदी ने पहुंच कर व्यवहार न्यायालय के लिए भवन का जायजा लिया.अनुमंडल कार्यालय भवन के निचले तल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

बलिया में जिला जज ने व्यवहार न्यायालय के लिए भवन व स्थल का लिया जायजातस्वीर-व्यवहार न्यायालय के लिए भवन व स्थल का जायजा लेते जिला जज तस्वीर-13बलिया. बलिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार की संध्या जिला जज गोपालकृष्ण द्विवेदी ने पहुंच कर व्यवहार न्यायालय के लिए भवन का जायजा लिया.अनुमंडल कार्यालय भवन के निचले तल के कमरों को तत्काल न्यायालय के लिए चयन किया गया.जिसमें न्यायालय चलने व अभिलेख रखने के लिए कमरों को देखा एवं व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर विभिन्न पहलुओं की जांच की. जिसमें बताया गया कि तत्काल जब तक स्थायी रूप से न्यायालय के लिए जमीन नहीं मिल जाती है.तब तक अनुमंडल कार्यालय के भवन में ही न्यायालय चलेगा. एसडीओ मुकेश पांडेय, सीओ इरशाद अहमद से आवश्यक बातचीत किया. स्थायी व्यवहार न्यायालय के लिए भवन को लेकर संभावित भूमि का स्थल निरीक्षण भी किया गया.जमीन से संबंधित रिपोर्ट भी जिला जज ने मांगी. मौके पर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुवर श्याम सिंह,महासचिव मणिशंकर यादव, ब्रजकिशोर मेहता, अमरभूषण सिंह, उमाशंकर प्रसाद, एपीपी रामसागर सहनी, एजीपी सतीशचंद्र सिन्हा, शंभु प्रसाद अग्रवाल,त्रिभुवन शर्मा, सुनील सिन्हा, सत्यप्रकाश अंबष्ट सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार विधायक श्री नारायण यादव की पहल पर व्यवहार न्यायालय के निर्माण कार्य को कार्यरूप दिलाने की चर्चा बलिया अनुमंडल क्षेत्र में गुंजने लगी है.

Next Article

Exit mobile version