किसान मेला में पशुपालन व कृषि संबंधी दिये गये कई टिप्स

गढ़हारा. धैर्य एग्रीकल्चर सेंटर के द्वारा मृगेंद्र कोल्ड स्टोरेज राजवाड़ा में किसान मेला का आयोजन किया गया. उक्त मेला में बहुउद्देशीय कंपनियों के द्वारा अनुभवी सलाहकारों के द्वारा कृषि एवं पशुपालन संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. मेला में इंडोफिल के द्वारा बनायी गयी कीटनाशक दवा, फसलों की सुरक्षा को लेकर भी कई उपाय बताये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

गढ़हारा. धैर्य एग्रीकल्चर सेंटर के द्वारा मृगेंद्र कोल्ड स्टोरेज राजवाड़ा में किसान मेला का आयोजन किया गया. उक्त मेला में बहुउद्देशीय कंपनियों के द्वारा अनुभवी सलाहकारों के द्वारा कृषि एवं पशुपालन संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. मेला में इंडोफिल के द्वारा बनायी गयी कीटनाशक दवा, फसलों की सुरक्षा को लेकर भी कई उपाय बताये गये.

पशुओं के सही देखरेख व खान-पान को लेकर पशुपालकों को कई जानकारियां दी गयी. किसान मेला में पचंबा, मधरापुर, हाजीपुर, मालती, नासीरपुर, दामोदरपुर, ठकुरीचक, राजवाड़ा समेत अन्य गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर किसान प्रेमशंकर सिंह, तनिक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अनुज कुमार, राहुल कुमार, फुलेना पाठक, पंकज राय समेत अन्य लोगों ने भी विशेषज्ञों से कई प्रकार के सलाह लिये.

Next Article

Exit mobile version