14 फरवरी को होगी लोक अदालत
बेगूसराय (कोर्ट). जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बेगूसराय न्यायालय परिसर में 14 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया गया है. लोक अदालत में एनआइ एक्ट, नीलामवाद एवं विभिन्न बैंकों के ऋण संबंधी वादों का निबटारा किया जायेगा. इस लोक अदालत में वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋणी को विभिन्न […]
बेगूसराय (कोर्ट). जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बेगूसराय न्यायालय परिसर में 14 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया गया है. लोक अदालत में एनआइ एक्ट, नीलामवाद एवं विभिन्न बैंकों के ऋण संबंधी वादों का निबटारा किया जायेगा. इस लोक अदालत में वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋणी को विभिन्न बैंकों द्वारा छूट देने के आसार दिख रहे हैं. जिन ऋणी पर बैंक द्वारा सर्टिफिकेट केस कर दिया गया है, ऐसे मुकदमों में भी ऋणी को सुविधा दी जायेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा ऋण संबंधित मामले निष्पादित हो सके. जिला जज गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायिक पदाधिकारियों एवं विभिन्न बैंक पदाधिकारी के साथ बैठक की है.