अपराधी नागमणि हथियार के साथ गिरफ्तार

छौड़ाही. खोदाबंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अनुमंडल क्षेत्र के अपराधी कुंभी ग्राम निवासी नागमणि महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बीरबल राय ने बताया कि गुरुवार की देर शाम छापेमारी के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.... गिरफ्तारी की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

छौड़ाही. खोदाबंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अनुमंडल क्षेत्र के अपराधी कुंभी ग्राम निवासी नागमणि महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बीरबल राय ने बताया कि गुरुवार की देर शाम छापेमारी के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

गिरफ्तारी की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को देते हुए उससे पूछताछ की जा रही है. विदित हो कि गिरफ्तार अपराधी कई हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन घटनाओं का वांछित नागमणि महतो को पुलिस तलाश कर रही थी. नागमणि की गिरफ्तारी से बेगूसराय व समस्तीपुर जिले की आम जनता को राहत मिलेगी.