पानी है जीवन का मूल आधार
हमारा जल हमारा जीवन पर कार्यशाला हुईसांसद ने किया उदघाटनतसवीर- कार्यशाला में उपस्थित सांसद व पदाधिकारीतसवीर-4, 5बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में हमारा जल हमारा जीवन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने किया. इस मौके पर सांसद ने जल है तो जीवन है क ी बात […]
हमारा जल हमारा जीवन पर कार्यशाला हुईसांसद ने किया उदघाटनतसवीर- कार्यशाला में उपस्थित सांसद व पदाधिकारीतसवीर-4, 5बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में हमारा जल हमारा जीवन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने किया. इस मौके पर सांसद ने जल है तो जीवन है क ी बात बताते हुये विस्तार पूर्वक इस विषय पर टिप्स दिया. उन्होंने कहा कि जल सृष्टि का मूल आधार है. पृथ्वी पर समस्त जीव जंतु, वनस्पति एवं प्रकृति में जीचन चक्र संचालन का आधार जल है. जल के बिना जीवन की कल्पना असंभव है. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने इस कार्यशाला में जल सरंक्षण एवं इसके उपाया पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर पदाधिकारियों ने जल उपयोग के विभिन्न क्षेत्र एवं जल सरंक्षण के उपाय को लेकर कई टिप्स प्रतिभागियों को दिया. इस मौके पर जल ग्राम चयन को लेकर भभ जानकारियां दी गयी. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अलावे पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.