पटना की टीम ने जीता फाइनल
दो दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगितातस्वीर-जीत के बाद शील्ड के साथ खिलाड़ी तस्वीर-10(आवश्यक )बीहट़ बरौनी थर्मल उपनगरी के इंद्रमंच मैदान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई.प्रतियोगिता के अंतर्गत पटना ने एसएंडपी मधुरापुर को लगातार तीन सेटों में पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया.बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता एके श्रीवास्तव ने विजेता […]
दो दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगितातस्वीर-जीत के बाद शील्ड के साथ खिलाड़ी तस्वीर-10(आवश्यक )बीहट़ बरौनी थर्मल उपनगरी के इंद्रमंच मैदान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई.प्रतियोगिता के अंतर्गत पटना ने एसएंडपी मधुरापुर को लगातार तीन सेटों में पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया.बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता एके श्रीवास्तव ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा बरौनी थर्मल खिलाडि़यों एवं खेल की धरती रही है.जिन्होंने हमे गौरवान्वित किया है.उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जायेगा.मौके पर वरीय प्रबंधक कार्मिक नवीन कुमार,अधीक्षण अभियंता एसके सिंह, रंजीत कुमार, बुलबुल सहित अनेक लोग उपस्थित थे.फाइनल मैच में मधुरापुर के खिलाड़ी सुजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं पटना के अमर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.