अग्निपीडि़त परिवारांे के बीच राहत सामग्री बंटी
बेगूसराय(नगर). सदर प्रखंड के खम्हार गांव में विगत दिनों हुई अगलगी से पीडि़त परिवारों के बीच समाजसेवी राजेश सिंह के द्वारा धोती, साड़ी, कंबल व चूड़ा-लड्डू का वितरण किया गया. मौके पर सहेंद्र कुमार सिंह,विजय शंकर सिंह, उमा पोद्दार, दीपक सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. विदित हो कि विगत 27 जनवरी के […]
बेगूसराय(नगर). सदर प्रखंड के खम्हार गांव में विगत दिनों हुई अगलगी से पीडि़त परिवारों के बीच समाजसेवी राजेश सिंह के द्वारा धोती, साड़ी, कंबल व चूड़ा-लड्डू का वितरण किया गया. मौके पर सहेंद्र कुमार सिंह,विजय शंकर सिंह, उमा पोद्दार, दीपक सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. विदित हो कि विगत 27 जनवरी के दिन ही खम्हार निवासी कोको साव के कंसार से उठी आग के कारण कुल आठ घर जल कर राख हो गया था,जिसमें जालो साह, मुकेश साह, योगेंद्र साह, बाबू साहेब, छोटू साह, विकेश साह का घर शामिल था. अग्निकांड में लगभग तीन लाख की संपत्ति जल गयी थी.