संत रविदास जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बैठक
साहेबपुरकमाल. फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव में संतरविदास जयंती समारोह की तैयारी को लेकर अनुसूचित जाति बैठका, खरहट में बैठक आयोजित की गयी.बैठक की अध्यक्षता विशुनदेव दास ने की.आगामी 03 फरवरी को संत रविदास जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया और 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया.कमेटी में […]
साहेबपुरकमाल. फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव में संतरविदास जयंती समारोह की तैयारी को लेकर अनुसूचित जाति बैठका, खरहट में बैठक आयोजित की गयी.बैठक की अध्यक्षता विशुनदेव दास ने की.आगामी 03 फरवरी को संत रविदास जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया और 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया.कमेटी में विंदेश्वरी दास को अध्यक्ष,नंददेव कुमार को सचिव तथा महेंद्र दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया.वही राजेंद्र दास को उपाध्यक्ष एवं लक्ष्मीनारायण दास, चंद्रभूषण दास, आनंदी दास, कंचन कुमार,भूपेंद्र दास,साधु दास को सदस्य बनाया गया.