रेस्टोरंेट से लोगों को मिलेगी सुविधा : सांसद

सांसद ने होटल जगदंबा व फैमली रेस्टोरेंट का किया उद्घाटनतसवीर- उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथितसवीर-10(आवश्यक)बेगूसराय. शहर के मेन रोड स्थित न्यू मार्केट हीरालाल चौक के समीप शुक्रवार को होटल जगदंबा व फैमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन शिक्षाविद स्मृतिशेष वीरवल प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी शशिकला देवी ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रू प में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:01 PM

सांसद ने होटल जगदंबा व फैमली रेस्टोरेंट का किया उद्घाटनतसवीर- उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथितसवीर-10(आवश्यक)बेगूसराय. शहर के मेन रोड स्थित न्यू मार्केट हीरालाल चौक के समीप शुक्रवार को होटल जगदंबा व फैमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन शिक्षाविद स्मृतिशेष वीरवल प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी शशिकला देवी ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रू प में उपस्थित बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि बेगूसराय शहर में इस तरह के साधन संपन्न रेस्टोरेंट के खुल जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि तेजी से बेगूसराय में विभिन्न तरह के कारोबार का शुभारंभ हो रहा है. जिसके चलते लोगों का आना-जाना होता है. बाहर से आने-जाने वाले लोगों को अब इससे काफी सुविधा मिलेगी. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रू प में उपस्थित बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम का इलाका काफी तेजी से बढ़ रहा है. यह हमारे कार्यकाल के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत नीरज कुमार एवं विजय कुमार धीरज ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद, चिकित्सक, व्यवसायी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version