ट्रैक्टर के डाले से दब कर बच्चे की मौत
गिट्टी अनलोड करने के क्रम में हुआ हादसा तस्वीर-पलटा हुआ ट्रैक्टर का डालातस्वीर-19बीहट़ मटिहानी थाना अंतर्गत चकबल्ली दियारा निवासी बिनो राय का आठ वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत गिट्टी लदे ट्रैक्टर के डाला पलट जाने से उसके नीचे दब कर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पिता चेन्नई में मजदूरी करता है.प्रत्यक्षदर्शियों […]
गिट्टी अनलोड करने के क्रम में हुआ हादसा तस्वीर-पलटा हुआ ट्रैक्टर का डालातस्वीर-19बीहट़ मटिहानी थाना अंतर्गत चकबल्ली दियारा निवासी बिनो राय का आठ वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत गिट्टी लदे ट्रैक्टर के डाला पलट जाने से उसके नीचे दब कर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पिता चेन्नई में मजदूरी करता है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त बच्चा अपने पांच-सात साथियों के साथ गुप्ता बांध के किनारे दुकान पर बैठ कर खेल रहा था, उसी समय गिट्टी अनलोड करने के क्रम में ट्रैक्टर ने दुकान में धक्का मार दिया, जिसके कारण ट्रैक्टर का डाला पलट गया और बच्चा उसके नीचे दब गया. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने चकबल्ली गुप्ता बांध को जाम कर दिया. जिससे चकबल्ली-सहना गुप्ता बांध पर आवागमन ठप हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बच्चे के घर में कोहराम मच गया. समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.