profilePicture

नाराजगी : सहायिका चयन में अनियमितता को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा सीडीपीओ को बनाया बंधक

तसवीर-14 –सीडीपीओ को बंधक बताते ग्रामीणघंटों मची रही अफरा-तफरीसिंघौल ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बाद सीडीपीओ मुक्तसीडीपीओ ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बतायाबेगूसराय (नगर). सिंघौल वार्ड नंबर दो के आंगनबाड़ी केंद्र पर सीडीपीओ को बंधक बना लिया. बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 297 पर आमसभा में पहुंची सीडीपीओ कविता कुमारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:02 PM

तसवीर-14 –सीडीपीओ को बंधक बताते ग्रामीणघंटों मची रही अफरा-तफरीसिंघौल ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बाद सीडीपीओ मुक्तसीडीपीओ ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बतायाबेगूसराय (नगर). सिंघौल वार्ड नंबर दो के आंगनबाड़ी केंद्र पर सीडीपीओ को बंधक बना लिया. बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 297 पर आमसभा में पहुंची सीडीपीओ कविता कुमारी को लोगों ने दो घंटे तक बंधक बना कर रखा. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 297 पोषक क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि आमसभा के जरिये सहायिका का चयन होना था. हमलोगों ने विधवा शबाना खातून के द्वारा दिये गये आवेदन सीडीपीओ को देना चाहा, तो उन्होंने आवेदन लेने से इनकार कर दिया. लोगों का आरोप है कि वे अपने साथ पहले से ही दो आवेदन लेकर आयी थी. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पैसे लेकर मनचाहा आवेदनकर्ताओं के चयन की बात की जा रही थी. इसी के तहत आमसभा में प्रस्तुत आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया. सीडीपीओ को ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाने की सूचना पाकर सिंघौल ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बाद सीडीपीओ को मुक्त किया गया. वहीं दूसरी ओर सीडीपीओ ने अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. इस मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजर आलम, मो असलम, रेहाना बेगम, शबाना खातून, मो शमीम, कफरोज, मो जसीम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version