Begusarai News : 11 ड्रम में रखा 3010 लीटर इथेनाॅलयुक्त पेट्रोल-डीजल बरामद, आरोपित गिरफ्तार

Begusarai News : बरौनी थाना क्षेत्र में अवस्थित एक पेट्रोल पंप से विक्रय किये जा रहे पेट्रोल-डीजल में अवैध इथेनाॅल की मिलावट एवं कालाबाजारी करने की गुप्त सूचना पर बरौनी थाना और बेगूसराय मद्य निषेध की टीम द्वारा छापेमारी की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:27 PM
an image

बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र में अवस्थित एक पेट्रोल पंप से विक्रय किये जा रहे पेट्रोल-डीजल में अवैध इथेनाॅल की मिलावट एवं कालाबाजारी करने की गुप्त सूचना पर बरौनी थाना और बेगूसराय मद्य निषेध की टीम द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी टीम में बरौनी थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार और जिला मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक राकेश प्रकाश, राम विनय सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार दास शामिल थे. छापेमारी के क्रम में कुल 11 ड्रम में रखे 3010 लीटर इथेनाॅल युक्त पेट्रोल-डीजल बरामद किया गया.उक्त मामले को लेकर बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार द्वारा बरौनी थाना कांड संख्या-275/24 के तहत तीन लोगों सहित अन्य अज्ञात को धारा-7 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं पेट्रोलियम एक्ट के अंतर्गत आरोपित किया गया है. मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 नवंबर की अहले सुबह बिहार मद्य निषेध इकाई पटना टीम के द्वारा गुप्त सूचना दी गई कि एन एच-28 के बगल में एक पेट्रोल पंप के पीछे ऑटो मोबाइल परिसर में काफी मात्रा में इथेनाॅल स्प्रीट की खेप छुपाकर रखी गयी है.इसके बाद पुलिस द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया. वहीं इस पूरे मामले में बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने प्रतिबंधित (विकृत) इथेनाॅल स्प्रीट का क्रय-विक्रय एवं परिवहन तथा भंडारण करना संज्ञेय अपराध होने के कारण इस मामले में भी बरौनी थाना कांड संख्या-274/24 के तहत उपरोक्त तीनों आरोपित के अलावे मिनी टैंकलाॅरी बोलेरो पिकअप-बीआर 02 क्यू7371के मालिक तथा चालक एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बरौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी को लेकर पूरे दिन इलाके में हलचल मची रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version