पूर्व जिला पार्षद से मांगी 20 हजार रुपये रंगदारी
जेल में बंद अपराधी ने दी धमकी, प्राथमिकी दर्जबरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के कैरीबाड़ी गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह से बेगूसराय जेल में बंद एक अपराधी ने मोबाइल पर बीस हजार रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की है. रुपये का भुगतान नहीं होने पर पूर्व जिला पार्षद को जान से मारने की […]
जेल में बंद अपराधी ने दी धमकी, प्राथमिकी दर्जबरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के कैरीबाड़ी गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह से बेगूसराय जेल में बंद एक अपराधी ने मोबाइल पर बीस हजार रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की है. रुपये का भुगतान नहीं होने पर पूर्व जिला पार्षद को जान से मारने की धमकी भी दी है.घटना के संबंध में पूर्व जिला पार्षद ने फुलवडि़या थाना में लिखित रूप से शिकायत की है.पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह से जेल में बंद एक अपराधी ने मोबाइल पर रुपये की मांग की है तथा रुपये देने से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी है.घटना के संबंध में फुलवडि़या थाना में कांड संख्या-12/15 के तहत रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस घटना के संबंध में अनुसंधान कर रही है.विदित हो कि पूर्व मुखिया व भाजपा नेता मनटून चौधरी की हत्या करने के मामले में उक्त अपराधी फिलहाल बेगूसराय जेल में बंद है.