संप्रदायवाद को कमजोर करना ही वाम दल का काम

भाकपा का हुआ अंचल सम्मेलनबछवाड़ा. साम्राज्यवाद मिटाने का काम केवल लाल झंडा ही कर सकता है.जातिवाद ,संप्रदायवाद को कमजोर करना ही वाम दल का काम है.धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कभी कमजोर वर्ग के लोगों का साथी नहीं बन सकता है.उक्त बातें सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय सचिव मो गब्बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:02 PM

भाकपा का हुआ अंचल सम्मेलनबछवाड़ा. साम्राज्यवाद मिटाने का काम केवल लाल झंडा ही कर सकता है.जातिवाद ,संप्रदायवाद को कमजोर करना ही वाम दल का काम है.धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कभी कमजोर वर्ग के लोगों का साथी नहीं बन सकता है.उक्त बातें सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय सचिव मो गब्बार ने बछवाड़ा अंचल परिषद का 20वां शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजकीय उच्च विद्यालय नारेपुर के प्रांगण में कही.रानी व बीहट के कलाकार द्वारा शहीद गान से अतिथियों का स्वागत किया गया.विधायक अवधेश कुमार राय ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जनकल्याण योजना में व्यापक पैमाने पर कटौती की जा रही है.बिहार से मजदूर वर्ग पलायन करने के लिए विवश है. इस प्रकार दिन-प्रतिदिन समस्या बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने का काम केवल वाम दल ही कर सकता है.केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आयी है. सेठ साहुकारों के अलावा अन्य किसी को फायदा नहीं हुआ है. वही मौके पर अंचल मंत्री भूषण सिंह, भागवत सिंह, देवेंद्र चौधरी, जिला कमेटी के सदस्य राजेंद्र चौधरी सहित सीपीएम के उमेश कुंवर कवि, लाल यादव के अलावा हजारो कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version