भाकपा का 7वां अंचल सम्मेलन संपन्न

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह तस्वीर-9मंसूरचक. भाकपा का दो दिवसीय 7वां अंचल सम्मेलन रामलखन सिंह नगर मध्य विद्यालय समसा में विंदेश्वरी महतो की अध्यक्षता में हुई.झंडोत्तोलन त्रिवेणी कैब ने किया.उद्घाटन मो जब्बार ने किया. सम्मेलन में तीन वर्ष के कायार्ें का लेखा-जोखा अंचलमंत्री रामाधार ईश्वर द्वारा प्रस्तुत किया गया.अंत में 31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:02 PM

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह तस्वीर-9मंसूरचक. भाकपा का दो दिवसीय 7वां अंचल सम्मेलन रामलखन सिंह नगर मध्य विद्यालय समसा में विंदेश्वरी महतो की अध्यक्षता में हुई.झंडोत्तोलन त्रिवेणी कैब ने किया.उद्घाटन मो जब्बार ने किया. सम्मेलन में तीन वर्ष के कायार्ें का लेखा-जोखा अंचलमंत्री रामाधार ईश्वर द्वारा प्रस्तुत किया गया.अंत में 31 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया.कमेटी में अंचल मंत्री दूसरी बार पुन: रामाधार ईश्वर और सहायक अंचलमंत्री विंदेश्वरी महतो को सर्वसम्मति से बनाया गया.समारोह को पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विधायक अवधेश कुमार राय, पूर्व प्रमुख शेषभूषण दत्त झा शंकर, आशीष कुमार, मो मतीन,शिवशंकर महतो, सहाना खातून आदि ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जम कर आक्रोश व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version