सहरसा व खगडि़या की टीमें विजयी

राज्यस्तरीय ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभतस्वीर-टूर्नामेंट शुभारंभ के मौके पर उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-11बलिया. बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां पानी टंकी के समीप इनडोर स्टेडियम में बलिया लखमिनियां ग्रामीणों द्वारा राज्यस्तरीय ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार की देर संध्या हुआ.टूर्नामेंट के सहयोगी अमन कमेटी लखमिनियां द्वारा कार्यक्रम में सहयोेग किया जा रहा था.टूर्नामेंट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:02 PM

राज्यस्तरीय ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभतस्वीर-टूर्नामेंट शुभारंभ के मौके पर उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-11बलिया. बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां पानी टंकी के समीप इनडोर स्टेडियम में बलिया लखमिनियां ग्रामीणों द्वारा राज्यस्तरीय ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार की देर संध्या हुआ.टूर्नामेंट के सहयोगी अमन कमेटी लखमिनियां द्वारा कार्यक्रम में सहयोेग किया जा रहा था.टूर्नामेंट का उद्घाटन एसडीओ मुकेश पांडेय,एएसपी कुमार आशीष, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया.एसडीओ मुकेश पांडेय ने कहा कि खेल की क्षेत्र में असीम संभावनाएं हंै.इससे आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है.वही एएसपी कुमार आशीष ने कहा खेल दो टीमों के जीत-हार से नहीं उसके प्रतिभा से निखार आती है.युवा गलत नीतियों पर नहीं जाते.आप पुलिस प्रशासन को सहयोग दे.पुलिस अपराध पर अंकुश लगायेगी.टूर्नामेंट के पहला मैच एक सेट में सहरसा की टीम बेगूसराय को हराया.वही दूसरा सेट में खगडि़या की टीम सहरसा को हराया.

Next Article

Exit mobile version