रालोसपा के सम्मेलन में भाग लेंगे पांच हजार कार्यकर्त्ता: राजीव

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमारतसवीर-13(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). दो फरवरी को शहर के बाघी स्थित महंत सीताराम दास के मैदान में कार्यकर्त्ता सम्मेलन को लेकर रालोसपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेशन रोड स्थित कबिया डेरा स्थित पार्टी के कार्यालय में सम्मेलन की तैयारी को लेकर पत्रकारों को संबोधित करते हुये रालोसपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:02 PM

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमारतसवीर-13(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). दो फरवरी को शहर के बाघी स्थित महंत सीताराम दास के मैदान में कार्यकर्त्ता सम्मेलन को लेकर रालोसपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेशन रोड स्थित कबिया डेरा स्थित पार्टी के कार्यालय में सम्मेलन की तैयारी को लेकर पत्रकारों को संबोधित करते हुये रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहीं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इस सम्मेलन में पांच हजार से अधिक रालोसपा के कार्यकर्त्ता भाग लेंगे. श्री कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन में रालोसपा सुप्रिमो एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं राजनीति के चाणक्य सह सांसद अरू ण कुमार समेत अन्य पार्टी के बड़े नेता इसमें शिरकत करेंगे. इस मौके पर मीडिया प्रभारी विधान प्रिय रंजन, युवा नेता मनीष कुमार, युवा सेल के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, शिवशंकर कुशवाहा, रमेश यादव, कुमुद रंजन, सोनु साहा, प्रवीण पोद्यार, मो कलीम, मो गनिक समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version