कविवर रामावतार यादव शक्र शताब्दी समारोह का शुभारंभ

तस्वीर-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते पूर्व मंत्री तस्वीर-12(आवश्यक )बीहट़ सिमरिया-2 में रविवार को कविवर रामावतार यादव शक्र जन्म शताब्दी समारोह का उदघाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया.उद्घाटन कर्ता विधायक सह पूर्वमंत्री श्रीनारायण यादव ने समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित विशिष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:02 PM

तस्वीर-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते पूर्व मंत्री तस्वीर-12(आवश्यक )बीहट़ सिमरिया-2 में रविवार को कविवर रामावतार यादव शक्र जन्म शताब्दी समारोह का उदघाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया.उद्घाटन कर्ता विधायक सह पूर्वमंत्री श्रीनारायण यादव ने समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित विशिष्ट अतिथियों के रूप में बेगूसराय जिला परिषद अध्यक्षा इंदिरा देवी, विधान पार्षद रूदल राय, पूर्व विधानपार्षद उषा सहनी, पूर्व विधानपार्षद भूमिपाल राय, सदस्य अत्यंत पिछड़ा आयोग,बिहार सरकार रामदयाल मेहता, जिला पार्षद संजू देवी,भाकपा अंचलमंत्री रामरतन सिंह.आरजेडी बेगूसराय जिलाध्यक्ष अशोक यादव,भाजपा नेता सर्वेश कुमार,रामलखन सिंह, बरौनी प्रखंड प्रमुख बबीता देवी.बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी,डॉ एके शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता रामानंद यादव एवं अतिथियों का स्वागत राजेंद्र प्रसाद ने किया.वही मंच संचालन शंभु साह ने किया.

Next Article

Exit mobile version