युवक के लापता होने की शिकायत
बरौनी. थाना क्षेत्र के नींगा पश्चिम टोला निवासी मो हासिम मंसूरी ने अपने पुत्र मो हसमत उर्फ मुन्ना के लापता होने की शिकायत पुलिस से की है. पीडि़त पिता ने बताया कि उसका पुत्र 23 जनवरी को हरपुर चौक से गायब हो गया. उसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. पुत्र के गायब […]
बरौनी. थाना क्षेत्र के नींगा पश्चिम टोला निवासी मो हासिम मंसूरी ने अपने पुत्र मो हसमत उर्फ मुन्ना के लापता होने की शिकायत पुलिस से की है. पीडि़त पिता ने बताया कि उसका पुत्र 23 जनवरी को हरपुर चौक से गायब हो गया. उसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. पुत्र के गायब होने की सूचना थाने को दी गयी. लेकिन सदर डीएसपी के आदेश के बाद भी अब तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घटना के संबंध में एसपी से भी शिकायत की गयी है.