क्रिकेट मैच में पटना की टीम विजयी
तेघड़ा. स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब, तेघड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में पटना की टीम ने बेगूसराय ‘ए’ की टीम को तीन विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर बेगूसराय की टीम ने पटना की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पटना की टीम ने सात विकेट पर 178 रन बनाये, जवाब में उत्तरी बेगूसराय […]
तेघड़ा. स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब, तेघड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में पटना की टीम ने बेगूसराय ‘ए’ की टीम को तीन विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर बेगूसराय की टीम ने पटना की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पटना की टीम ने सात विकेट पर 178 रन बनाये, जवाब में उत्तरी बेगूसराय की टीम 18.2 ओवर में 152 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. पटना की टीम की ओर से विक्रम ने 73 रन, शशि ने 42 रन बनाये, वहीं आसू ने चार और विक्रम ने तीन विकेट लिये. अंपायर की भूमिका बैजनाथ महाराज और सुजीत कुमार ने निभाया. जिलाध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह ने दोनों टीमों के खेल की सराहना की.