सेविका व सहायिका की बहाली की प्रक्रिया पूरी

गढ़पुरा. सीडीपीओ कार्यालय के पोषक क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर सेविका व सहायिका की बहाली के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. सीडीपीओ वीणू कुमारी ने बताया कि सोनमा पंचायत के केंद्र संख्या-44 पर सेविका, केंद्र संख्या-45 पर सहायिका, केंद्र संख्या-47,76,77 पर सेविका व सहायिका, कौरेय पंचायत की केंद्र संख्या-42 पर सहायिका तथा कुम्हारसो पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 6:02 PM

गढ़पुरा. सीडीपीओ कार्यालय के पोषक क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर सेविका व सहायिका की बहाली के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. सीडीपीओ वीणू कुमारी ने बताया कि सोनमा पंचायत के केंद्र संख्या-44 पर सेविका, केंद्र संख्या-45 पर सहायिका, केंद्र संख्या-47,76,77 पर सेविका व सहायिका, कौरेय पंचायत की केंद्र संख्या-42 पर सहायिका तथा कुम्हारसो पंचायत की केंद्र संख्या-26 पर सहायिका पद पर बहाली के लिए कुल 52 आवेदन जमा किया गया है, जिसकी सूची प्रकाशित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version