बखरी जिला बनाओ अभियान समिति की कमेटी गठित
बखरी. जिला बनाओ अभियान समिति, बखरी की सोमवार को बैठक हुई. इसमें जिला बनाने को लेकर जन आंदोलन को तेज किये जाने एवं कमेटी का विस्तार किये जाने पर चर्चा की गयी. बैठक में तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया, मुरारी शर्मा को संयोजक तथा रमण झा व विशुनदेव मालाकार को कमेटी के सदस्य […]
बखरी. जिला बनाओ अभियान समिति, बखरी की सोमवार को बैठक हुई. इसमें जिला बनाने को लेकर जन आंदोलन को तेज किये जाने एवं कमेटी का विस्तार किये जाने पर चर्चा की गयी. बैठक में तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया, मुरारी शर्मा को संयोजक तथा रमण झा व विशुनदेव मालाकार को कमेटी के सदस्य बनाये गये. पूर्व प्रमुख पवन नेमानी को जिला अभियान समिति का कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में संयोजक अजय साहु, सह संयोजक सुमनजीत सुमन, राजद नेत्री शकुंतला केसरी, राजाराम रजक, मनोहर केसरी, जदयू के महासचिव विष्णुदेव मालाकार,कमलेश कंचन आदि को मुख्यमंत्री से मिलने का प्रस्ताव पारित किया गया.