बेसिक व स्नातक ग्रेड के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी

गढ़पुरा. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई वर्ष 2014-15 के लिए बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड के सभी वर्गों के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई अध्यक्ष सह बीडीओ राजकुमार प्रभाकर ने बताया कि बेसिक ग्रेड में 11 रिक्त पदों उर्दू के लिए 605 आवेदन, सामान्य वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 10:02 PM

गढ़पुरा. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई वर्ष 2014-15 के लिए बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड के सभी वर्गों के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई अध्यक्ष सह बीडीओ राजकुमार प्रभाकर ने बताया कि बेसिक ग्रेड में 11 रिक्त पदों उर्दू के लिए 605 आवेदन, सामान्य वर्ग में 26 रिक्त पदों के लिए 123 आवेदन आये है.वही स्नातक ग्रेड में भाषा उर्दू के तीन रिक्त पदों के लिए 85.भाषा हिंदी के 7 पदों के लिए 144,भाषा संस्कृत के सात रिक्त पद के लिए 9 आवेदन जमा हुआ.सामाजिक विज्ञान के एक पद पर 339 तथा गणित विज्ञान के 8 पदो प 32 कुल आवेदन जमा लिये गये है.वही निबंधित डाक के द्वारा 351 आवेदन प्राप्त हुए है.जिसे मजिस्ट्रेट के द्वारा खोला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version