भाकपा के अंचल सम्मेलन में कमेटी का गठन

बलिया. बलिया नगर स्थित विवाह भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन संपन्न हुआ. इसमें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार के कार्यकलाप पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में पूंजीवादी व्यवस्था हावी हो गयी है. हमारी पार्टी समाजवाद को लेकर लड़ाई लड़ेगी. साथ ही वामपंथी पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 5:02 PM

बलिया. बलिया नगर स्थित विवाह भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन संपन्न हुआ. इसमें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार के कार्यकलाप पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में पूंजीवादी व्यवस्था हावी हो गयी है. हमारी पार्टी समाजवाद को लेकर लड़ाई लड़ेगी. साथ ही वामपंथी पार्टी की मजबूती पर बल दिया. वहीं, जिला मंत्री गणेश सिंह ने कहा कि सम्मेलन में अंचल परिषद कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 26 अंचल परिषद कमेटी तथा 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया गया, जिसमें सनोज सरोज अंचल सचिव व सुधीर महतो, हरदेव सिंह सहायक सचिव बने, सम्मेलन को शंकर सरोज, सुनैना देवी, विजय कुमार सिंह,इंद्रदेव साह, बैजनाथ यादव, तनवीर अहमद, मो अख्तर,नित्यानंद सिंह ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version