11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मेघना’ में दिखी मजदूरों की पीड़ा

शक्र के गांव रूपनगर सिमरिया में किया गया नाटक का मंचनकलाकारों ने अपने अभिनय से नाटक को बनाया जीवंत मिथिलेश्वर की कहानी पर आधारित नाटक को प्रस्तुत गणेश गौरव के निर्देशन में किया गयातस्वीर-नाटक का मंचन करते कलाकार तस्वीर-3बीहट़ मजदूरों के संघर्षों को ‘मेघना’ में बढि़या ढंग से बयां किया गया. शक्र के गांव रूपनगर […]

शक्र के गांव रूपनगर सिमरिया में किया गया नाटक का मंचनकलाकारों ने अपने अभिनय से नाटक को बनाया जीवंत मिथिलेश्वर की कहानी पर आधारित नाटक को प्रस्तुत गणेश गौरव के निर्देशन में किया गयातस्वीर-नाटक का मंचन करते कलाकार तस्वीर-3बीहट़ मजदूरों के संघर्षों को ‘मेघना’ में बढि़या ढंग से बयां किया गया. शक्र के गांव रूपनगर सिमरिया बिंदटोली में सोमवार की रात आकाश गंगा चौपाल के बैनर तले मिथिलेश्वर की कहानी पर आधारित नाटक की प्रस्तुति गणेश गौरव के निर्देश में किया गया. पूंजीवाद के इस दौर में निर्देशक ने आम-अवाम के हालात को मंच पर उतारते हुए मजदूरों की पीड़ा को मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया. नाटक का नायक ‘मेघना’ आज भी जमींदारी और बाजारवाद से संघर्ष करने के लिए तैयार है. मेघना के रूप में रोहित वर्मा और जमींदार की भूमिका को सुजीत कुमार ने अपने अभिनय से जीवंत कर दिया. जागेश्वर की भूमिका मनीष, धनिया रिटू कुमारी, ऋषिकेश रवि वर्मा सहित अन्य ने अपने अभिनय से लोगों को बांधे रखा. गार्ड साहब ने नरेश काका की भूमिका, दिनेश दीवाना, अंकित, शंकर वर्मा, राधे, रूपेश ने भी नाटक में सराहनीय अभिनय किया. एक तरफ नाटक का संगीत बढि़या था, वहीं अधिकांश कलाकार प्रकाश से कटते रहे. इसके पूर्व सुदामा गोस्वामी के द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति और दिलीप राय और लक्ष्मी यादव के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, बीडीओ ओम राजपूत सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें