खेमयू के प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवार से मिला
बलिया. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल रामभजन सिंह,जयप्रकाश यादव, रामविलास सिंह,योगेंद्र पंडित ने डंडारी प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंच कर पीडि़त महादलित परिवार से मिला.उन्होंने कहा कृष्णदेव सदा की मंडल कारा में मौत के बाद जब मृतक की विधवा पत्नी के साथ मृतक के पिता सिघेश्वर सदा,ग्रामीण बिजली सदा, सौदागर […]
बलिया. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल रामभजन सिंह,जयप्रकाश यादव, रामविलास सिंह,योगेंद्र पंडित ने डंडारी प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंच कर पीडि़त महादलित परिवार से मिला.उन्होंने कहा कृष्णदेव सदा की मंडल कारा में मौत के बाद जब मृतक की विधवा पत्नी के साथ मृतक के पिता सिघेश्वर सदा,ग्रामीण बिजली सदा, सौदागर ठाकुर डंडारी थाना पूछने गये, तो उसके साथ मारपीट कर उलटे प्राथमिक कर दस लोगों को नामजद कर दिया तथा तीनों को जेल भेज दिया. यह घटना काफी निंदनीय है. साथ ही कहा हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो 17 फरवरी को एसडीओ कार्यालय के समक्ष व 24 फरवरी को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.