बेगूसराय को 3-1 से मुजफ्फरपुर ने हराया

महिला फुटबॉल प्रतियोगिता तस्वीर-खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते चमथा कॉलेज के प्राचार्य तस्वीर-12बछवाड़ा. आदर्श आर्मी हेल्थ क्लब द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर की टीम ने बेगूसराय की टीम को तीन-एक पराजित कर जीत दर्ज किया. मैच दोनों टीम के बीच 70 मिनट तक रोमांचक मुकाबले के बीच संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:02 PM

महिला फुटबॉल प्रतियोगिता तस्वीर-खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते चमथा कॉलेज के प्राचार्य तस्वीर-12बछवाड़ा. आदर्श आर्मी हेल्थ क्लब द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर की टीम ने बेगूसराय की टीम को तीन-एक पराजित कर जीत दर्ज किया. मैच दोनों टीम के बीच 70 मिनट तक रोमांचक मुकाबले के बीच संघर्ष चलता रहा. लेकिन जब किसी प्रकार का कोई निष्कर्ष नहीं निकला, तो निर्णायक के द्वारा दस मिनट अतिरिक्त समय दोनों टीमों को दिया गया.लेकिन दोनों टीम में किसी टीम के द्वारा कोई गोल नहीं हो सका. अंत में दोनों टीमों को पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से एक मौका दिया गया, जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम को फायदा हुआ और मुजफ्फरपुर की टीम ने बेगूसराय के टीम को तीन-एक से पराजित कर जीत अपने नाम कर लिया. दोनों टीम विजेता व उपविजेता टीम को चमथा कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार अमर ने पुरस्कृत किया. वहीं, आपका आंचल संस्था की सचिव कामिनी कुमारी ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. मंच पर उपस्थित अरुण कुमार पायोनियर कंपनी, बेगूसराय, प्रेमशंकर राय,शैलेंद्र शर्मा त्यागी, उमेश कुंवर कवि, विजय शंकर दास, सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित दर्जनों दर्शक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version