एक दिन में 40 जमानत आवेदन निष्पादित की
हाइकोर्ट के आदेश का असर, जिला जज ने बेगूसराय(कोर्ट). पिछले दिनों माननीय पटना उच्च न्यायालय का आदेश आया कि 15 दिनों के अंदर जमानत आवेदन पर सुनवायी पूरी करे.इसी अवधि में जरूरत के अनुसार केस डायरी की मांग करे.अगर इस अवधि में डायरी नहीं आती है.तो प्राथमिकी के आधार पर जमानत आवेदन की सुनवायी पूरी […]
हाइकोर्ट के आदेश का असर, जिला जज ने बेगूसराय(कोर्ट). पिछले दिनों माननीय पटना उच्च न्यायालय का आदेश आया कि 15 दिनों के अंदर जमानत आवेदन पर सुनवायी पूरी करे.इसी अवधि में जरूरत के अनुसार केस डायरी की मांग करे.अगर इस अवधि में डायरी नहीं आती है.तो प्राथमिकी के आधार पर जमानत आवेदन की सुनवायी पूरी करे.पटना उच्च न्यायालय के इस आदेश का असर व्यवहार न्यायालय में देखने को मिल रही है.जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने 2 फरवरी को 40 जमानत आवेदन में आदेश पारित कर निष्पादित की.इसमें अग्रिम जमानत भी शामिल है.3 फरवरी को जिला जज द्वारा 16 जमानत आवेदन में आदेश पारित कर निष्पादित किया.जिला जज के अलावा अन्य कोर्ट में भी जमानत आवेदन पर सुनवायी में तेजी आयी है.