विकास को नयी दिशा देने के लिए युवा आगे आएं

बछवाड़ा. चौमुखी विकास में हमें विश्वास और भरोसा है. उक्त बातें मंगलवार को गोविंदपुर-तीन पंचायत के राजापुर निवासी बीपीएससी के पूर्व सदस्य सह आरएन कॉलेज, हाजीपुर के प्राचार्य प्रो डॉ ओमप्रकाश राय ने प्रेस वार्ता करते हुए अपने आवास पर कहीं. उन्होंने कहा कि आजादी के छह दशक बाद देश का काफी विकास हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 5:02 PM

बछवाड़ा. चौमुखी विकास में हमें विश्वास और भरोसा है. उक्त बातें मंगलवार को गोविंदपुर-तीन पंचायत के राजापुर निवासी बीपीएससी के पूर्व सदस्य सह आरएन कॉलेज, हाजीपुर के प्राचार्य प्रो डॉ ओमप्रकाश राय ने प्रेस वार्ता करते हुए अपने आवास पर कहीं. उन्होंने कहा कि आजादी के छह दशक बाद देश का काफी विकास हुआ है. लेकिन बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. विकास की नयी दिशा देने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. भाजपा के टीवी सिने कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, बिहार शिक्षित बेरोजगार मोरचा के अध्यक्ष डॉ भोला ईश्वर, गणेश शंकरदत ईश्वर, राजा चौधरी, दुर्गादत्त ईश्वर, संजीव राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version