बीइओ ने सड़क निर्माण कार्य की जांच की
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार परना पंचायत में (योजना संख्या -23/2014-15) बन रही सड़क की जांच करने पहुंचे. ग्रामीणों ने चयनित स्थल को छोड़ कर दूसरे स्थल पर पीसीसी ढलाई करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को आवेदन दिया था. बीडीओ ने बताया कि चयनित स्थल पर काम नहीं कराया जा रहा था. […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार परना पंचायत में (योजना संख्या -23/2014-15) बन रही सड़क की जांच करने पहुंचे. ग्रामीणों ने चयनित स्थल को छोड़ कर दूसरे स्थल पर पीसीसी ढलाई करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को आवेदन दिया था. बीडीओ ने बताया कि चयनित स्थल पर काम नहीं कराया जा रहा था. जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. प्रतिवेदन को जिला मुख्यालय भेज दिया जायेगा.