महाविद्यालय के नये भवन का उद्घाटन कल

बेगूसराय (नगर). एमआरजेडी कॉलेज में महाविद्यालय आंतरिक कोष से निर्मित भवन का उद्घाटन एवं साइकिल-पोशाक की राशि व छात्रवृत्ति का वितरण छह फरवरी को किया जायेगा. इसका निर्णय बुधवार को महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक में लिया गया. प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समारोह का उद्घाटन सांसद डॉ भोला सिंह करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 6:02 PM

बेगूसराय (नगर). एमआरजेडी कॉलेज में महाविद्यालय आंतरिक कोष से निर्मित भवन का उद्घाटन एवं साइकिल-पोशाक की राशि व छात्रवृत्ति का वितरण छह फरवरी को किया जायेगा. इसका निर्णय बुधवार को महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक में लिया गया. प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समारोह का उद्घाटन सांसद डॉ भोला सिंह करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रू प में विधान पार्षद रू दल राय एवं नगर विधायक सुरेंद्र मेहता शिरकत करेंगे. प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में एपीएसएम कॉलेज, बरौनी के प्रधानाचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद, पूर्व प्राचार्य डॉ प्रमोद चौधरी, आरसीएस कॉलेज, मंझौल के प्राचार्य डॉ राम अवधेश सिंह, एसके महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version