हत्या की आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
बेगूसराय(कोर्ट). हत्या की आरोपित बरौनी थाने के बीहट निवासी रेखा देवी ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और जमानत की याचिका दाखिल की, जिसे सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. आरोपित पर तेघड़ा थाने के बरौनी फ्लैग निवासी सूचिका अनिता देवी की पुत्री ललिता देवी को […]
बेगूसराय(कोर्ट). हत्या की आरोपित बरौनी थाने के बीहट निवासी रेखा देवी ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और जमानत की याचिका दाखिल की, जिसे सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. आरोपित पर तेघड़ा थाने के बरौनी फ्लैग निवासी सूचिका अनिता देवी की पुत्री ललिता देवी को जला कर मार डालने का आरोप है. घटना की प्राथमिकी सूचिका ने बरौनी थाना कांड संख्या-165/11 के तहत दर्ज करायी है.