गौतम गोत्रीय मिलन समारोह
नावकोठी. प्रखंड के नावकोठी ग्राम में स्व आरती देवी के श्राद्ध कर्म के अवसर पर गौतम गोत्रीय जिला स्तरीय मिलन समारोह आयोजित कर महाभोज का आयोजन किया गया.इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता प्रो हरेराम सिंह तथा मंच संचालन डॉ अरविंद कुमार एवं रतीश चंद्र पाठक ने किया. अखिल भारतीय गौतम सेवा संस्थान के राममिलन […]
नावकोठी. प्रखंड के नावकोठी ग्राम में स्व आरती देवी के श्राद्ध कर्म के अवसर पर गौतम गोत्रीय जिला स्तरीय मिलन समारोह आयोजित कर महाभोज का आयोजन किया गया.इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता प्रो हरेराम सिंह तथा मंच संचालन डॉ अरविंद कुमार एवं रतीश चंद्र पाठक ने किया. अखिल भारतीय गौतम सेवा संस्थान के राममिलन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 21 मार्च, 2015 को खम्हार ग्राम में गौतम धाम की नींव रखी जायेगी. वृद्धाश्रम,अनाथश्रम, विवाह भवन, चिकित्सालय,उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान खोला जायेगा. इसके खुलने से गरीबों को नि:शुल्क सेवा मिलेगा. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम महर्षि गौतम की सेवा-परंपरा को पूरे भारत में जीवंत करना चाहते हैं.इस अवसर पर शालीग्राम सिंह,दिनेश प्रसाद सिंह, रमेश प्रसाद सिंह,प्रो रामकुमार सिंह,डॉ अरविंद कुमार ने संबोधित किया.