पंचायतों में उपचुनाव को लेकर सरगरमी तेज …
एक मार्च को कराया जायेगा उपचुनावतस्वीर-उम्मीदवार के साथ समर्थक तस्वीर-7बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है.पंचायत गोधना के लिए मुखिया पद की उम्मीदवार ममता देवी ने बुधवार को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन परचा भरा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार कि […]
एक मार्च को कराया जायेगा उपचुनावतस्वीर-उम्मीदवार के साथ समर्थक तस्वीर-7बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है.पंचायत गोधना के लिए मुखिया पद की उम्मीदवार ममता देवी ने बुधवार को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन परचा भरा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार कि शाम तक मुखिया पद के लिए एक ही आवेदन का परचा भरा गया. उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि छह फरवरी तक है. समीक्षा 9 फरवरी को एवं 11 फरवरी से 15 फरवरी तक नाम वापस लेने का अंतिम तिथि है. चुनाव एक मार्च को कराया जायेगा. दो मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि गोधना में मुखिया पद,कादराबाद के वार्ड-9 में वार्ड सदस्य, चिरंजीवीपुर में वार्ड-10 के लिए वार्ड सदस्य और पंच पद पर चुनाव कराये जायेंगे. मौके पर बलराम निषाद, शंभु राम,नवीन राय, रामबली राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.