बिजली विभाग पर परेशान करने का आरोप

तेघड़ा. शोकहारा-2 निवासी शिक्षक वेद प्रकाश ने बिजली विभाग पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रत्येक माह विपत्र का भुगतान किया है. फिर भी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने उनका कनेक्शन काट दिया. शिकायत करने पर पुन: जोड़ दिया. नियमित भुगतान के बाद भी 54 हजार रुपये का विपत्र थमा दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:01 PM

तेघड़ा. शोकहारा-2 निवासी शिक्षक वेद प्रकाश ने बिजली विभाग पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रत्येक माह विपत्र का भुगतान किया है. फिर भी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने उनका कनेक्शन काट दिया. शिकायत करने पर पुन: जोड़ दिया. नियमित भुगतान के बाद भी 54 हजार रुपये का विपत्र थमा दिया गया है. बार-बार आवेदन देने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि न्याय में विलंब होने पर वह उच्च न्यायालय में वाद दर्ज करायेंगे. वहीं, कई गांवों में भी इसी तरह की शिकायत मिल रही हैं.