रामजी राय स्मृति द्वार का शिलान्यास
तस्वीर-शिलान्यास करतीं जिला पर्षद की अध्यक्ष तस्वीर-17मटिहानी. दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति, मटिहानी के सौजन्य से मेथो चौक पर समिति के पूर्व अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता स्व रामजी राय स्मृति द्वार कर शिलान्यास जिला पर्षद अध्यक्ष इंदिरा देवी ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बरौनी दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, बरौनी डेयरी के […]
तस्वीर-शिलान्यास करतीं जिला पर्षद की अध्यक्ष तस्वीर-17मटिहानी. दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति, मटिहानी के सौजन्य से मेथो चौक पर समिति के पूर्व अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता स्व रामजी राय स्मृति द्वार कर शिलान्यास जिला पर्षद अध्यक्ष इंदिरा देवी ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बरौनी दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा, क्षेत्रीय प्रभारी आरके सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर पथ प्रभारी युदनंदन सिंह, मटिहानी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति सचिव लक्ष्मण राय, अशोक राय, रामरतन चौधरी, अनिल चौधरी, नुनुलाल राय,नवीन कुमार,बलराम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. समिति के सचिव लक्ष्मण राय ने बताया कि स्व रामजी राय स्मृति द्वार का निर्माण समिति के सहयोग से लगभग चार लाख रुपये से किया जायेगा.