तीनतसिया गिरोह ने पांच हजार रुपये लूटे
बखरी. सोनिहार कॉलेज से अध्ययन कर लौट रहे खगडि़या निवासी सतीश कुमार को तीनतसिया गिरोह ने मारपीट करते हुए पांच हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में सतीश ने बखरी थाने में आवेदन देते हुए बताया कि जब वह अपने मित्र संसारपुर निवासी सबेरा आनंद के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए सलौना स्टेशन आ रहा […]
बखरी. सोनिहार कॉलेज से अध्ययन कर लौट रहे खगडि़या निवासी सतीश कुमार को तीनतसिया गिरोह ने मारपीट करते हुए पांच हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में सतीश ने बखरी थाने में आवेदन देते हुए बताया कि जब वह अपने मित्र संसारपुर निवासी सबेरा आनंद के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए सलौना स्टेशन आ रहा था, उसी क्रम में मालगोदाम के पास तिनतसिया गिरोह के सदस्यों ने मारपीट करते हुए रुपये छीन लिये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.