कैंसर जागरू कता व बचाव कार्यक्रम का आयोजन,आरसी एकेडमी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
तसवीर- कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ रतन प्रसादतसवीर-13(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). विश्व कैंसर दिवस के मौके पर कैंसर अवेयरनेस सोसायटी बेगूसराय चैप्टर के द्वारा सीबीएसई से संबंधित स्कूल आर सी एकेडमी में कैंसर जागरू कता व बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कैंसर अवेयरनेस सोसायटी बेगूसराय चैप्टर के सचिव सह सर्जन डॉ रतन प्रसाद ने कार्यक्रम को संचालित […]
तसवीर- कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ रतन प्रसादतसवीर-13(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). विश्व कैंसर दिवस के मौके पर कैंसर अवेयरनेस सोसायटी बेगूसराय चैप्टर के द्वारा सीबीएसई से संबंधित स्कूल आर सी एकेडमी में कैंसर जागरू कता व बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कैंसर अवेयरनेस सोसायटी बेगूसराय चैप्टर के सचिव सह सर्जन डॉ रतन प्रसाद ने कार्यक्रम को संचालित करते हुये कहा कि तंबाकू सेवन को छोड़कर 40 फीसदी रोगों से बचा जा सकता है. गंगानदी के तटीय इलाकों में उद्योग धंधों के प्रभाव, कीटनाशक तत्वों का जलप्रदूषण एवं जीवन शैली में आये परिवर्त्तन की वजह से पित्त की थैली, लीवर,बच्चादानी के मुख का कैंसर रोग अपना पैर फैला रहा है. इस मौके पर डॉ प्रसाद ने उपस्थित लोगों से तंबाकू सेवन व अल्कोहल से बचने की अपील की. इस मौके पर डॉ कैप्टन ए के सिंहा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कैंसर के वैज्ञानिक कारणों व बचाव पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. इस मौके पर जिला मलेरिया पद से सेवानिवृत डॉ नंदकिशोर सिंह, आईएमए बेगूसराय के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामरेखा समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा. मौके पर स्वागत संबोधन व धन्यवाद ज्ञापन आरसी एकेडमी के निदेशक मुकेश कुमार ने किया.
