अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक
नावकोठी. प्रखंड की राजहसनपुर पंचायत के वागर गांव स्थित रोहन रजक के आवास पर प्रांगण में अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक हुई. बैठक में 23 फरवरी को शिरोमणी संत गाड़गे महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता शिवराज जी ने की. बैठक में धोबी समाज की जनसमस्या, जिले में टोला […]
नावकोठी. प्रखंड की राजहसनपुर पंचायत के वागर गांव स्थित रोहन रजक के आवास पर प्रांगण में अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक हुई. बैठक में 23 फरवरी को शिरोमणी संत गाड़गे महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता शिवराज जी ने की. बैठक में धोबी समाज की जनसमस्या, जिले में टोला सेवक की रिक्तियों पर बहाली, विकास मित्रों के द्वारा समाज के पारदर्शी विकास जैसे मुद्दोंपर चर्चा हुई. बैठक में स्वामी उदय शंकर, अर्जुन रजक, शोभा देवी, नरेश रजक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.