आज बंद रहेंगे जिले के सभी सरकारी अस्पताल
बेगूसराय (नगर). जिले के सभी सरकारी अस्पताल शनिवार को बंद रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. उक्त निर्णय बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ की बेगूसराय इकाई की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ रामरेखा सिंह ने कहा कि गुरुवार के दिन खोदाबंदपुर के पीएचसी प्रभारी के साथ हुए […]
बेगूसराय (नगर). जिले के सभी सरकारी अस्पताल शनिवार को बंद रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. उक्त निर्णय बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ की बेगूसराय इकाई की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ रामरेखा सिंह ने कहा कि गुरुवार के दिन खोदाबंदपुर के पीएचसी प्रभारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की और जिलाधिकारी से अविलंब उक्त मामले में सभी मुखिया को गिरफ्तार करने की मांग करती है. साथ ही बीडीओ को निलंबित करने की मांग करती है. डॉ रामरेखा ने कहा कि शनिवार को सभी चिकित्सक कार्य मुक्त रहेंगे. साथ ही जिले के सभी अस्पताल भी बंद रहेंगे. बैठक को संघ के सचिव डॉ बीके झा, डॉ गोपाल मिश्रा, डॉ राकेश,डॉ संतोष सहित दो दर्जन चिकित्सकों ने संबोधित किया.