आज पूरे भारत में भाजपा की लहर : बलराम

टॉल फ्री नंबर से बनाया गया सदस्यतस्वीर-सदस्यता अभियान में लगे भाजपा कार्यकर्तातस्वीर-2 (आवश्यक )बछवाड़ा. आज पूरे भारत में भाजपा क ा परचम लहरा रहा है. इसका श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है. उक्त बातें बछवाड़ा बैंक बाजार में सदस्यता अभियान के दौरान मोबाइल से टॉल फ्री नंबर पर सदस्य बनाते भाजपा के पंचायती राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:02 PM

टॉल फ्री नंबर से बनाया गया सदस्यतस्वीर-सदस्यता अभियान में लगे भाजपा कार्यकर्तातस्वीर-2 (आवश्यक )बछवाड़ा. आज पूरे भारत में भाजपा क ा परचम लहरा रहा है. इसका श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है. उक्त बातें बछवाड़ा बैंक बाजार में सदस्यता अभियान के दौरान मोबाइल से टॉल फ्री नंबर पर सदस्य बनाते भाजपा के पंचायती राज मंच के जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद बलराम सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है. बछवाड़ा मंडल को 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है. वह पांच हजार को पार कर चुका है. सबसे अधिक सदस्य बनानेवाले को सम्मानित भी किया जायेगा. मौके पर विधानसभा प्रभारी प्रेमशंकर राय, सदस्यता प्रभारी देवेंद्र झा,मंडल अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, महामंत्री घनश्याम राय, युवा मोरचा के अभिनव कुमार,राजीव चौधरी, वासुकी शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version