प्रतीक ने जीते दो रजत व एक कांस्य पदक
सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने पटना में दिखायी प्रतिभा प्रतियोगिता में सीबीएसइ के 50 स्कूलों के 1800 प्रतिभागियों ने भाग तसवीर- प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागीतसवीर-6(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). पटना में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीबीएसइ से संबंधित सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में […]
सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने पटना में दिखायी प्रतिभा प्रतियोगिता में सीबीएसइ के 50 स्कूलों के 1800 प्रतिभागियों ने भाग तसवीर- प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागीतसवीर-6(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). पटना में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीबीएसइ से संबंधित सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में सीबीएसइ के 50 स्कूलों के 1800 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बेगूसराय से इस स्कूल के 21 बच्चे प्रतियोगिता में आये थे. स्कूल के तीन छात्रों ने कांस्य व रजत पदक प्राप्त किया. 1500 मीटर, 800 मीटर एवं 400 मीटर की प्रतियोगिता में 11वीं के प्रतीक राज ने दो रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया. 14-16 वर्ष आयु वर्ग में नौवीं के विशाल कुमार ने जेबलिंग थ्रो में रजत पदक प्राप्त किया. मौके पर प्राचार्य उमा सिंह समेत विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे. प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर विद्यालय लौटने पर प्रतिभागियों का अभिनंदन किया गया. विद्यालय के निदेशक परमानंद सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. इन छात्रों से प्रेरणा लेकर विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी आगे आना चाहिए.