हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक लोडेड मैगजीन, 30 हजार नकद व चार मोबाइल बरामद कियाएनएच 31 पर स्कॉर्पियो से किसी घटना को अंजाम देने आये थे अपराधी जीरोमाइल बरौनी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज तसवीर- गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-13बेगूसराय (नगर). जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस […]
एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक लोडेड मैगजीन, 30 हजार नकद व चार मोबाइल बरामद कियाएनएच 31 पर स्कॉर्पियो से किसी घटना को अंजाम देने आये थे अपराधी जीरोमाइल बरौनी थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज तसवीर- गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-13बेगूसराय (नगर). जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को पकड़ लिया. एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि जीरोमाइल ओपी की पुलिस द्वारा गश्ती करने के क्रम में फर्टिलाइजर गेट नंबर दो के सामने एनएच 31 पर पहुंची तो एक सफेद (जेएच 01 एबी 8439) स्कॉर्पियो खड़ी थी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे और दो लोग खड़े थे. इसी क्रम में पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए दोनों व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक लोडेड मैगजीन, 30 हजार नकद एवं चार मोबाइल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने नयागांव थाने के नयागांव निवासी रामबालक सिंह के पुत्र चंदन कुमार, उमाशंकर सिंह के पुत्र कुंदन कुमार, स्व सीताराम सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह, छेदी सिंह के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में जीरोमाइल बरौनी थाने में 26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि इस छापेमारी दल में जीरोमाइल ओपी के अध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, आशीष कुमार सिंह, रामकेश्वर पासवान समेत अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.