कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार/ बॉक्स

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी रवींद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक बदमाश भागने में सफल रहा. उक्त बातें पुलिस उपनिरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बतायीं. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राजापुर निवासी अजित कुमार द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 6:02 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी रवींद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक बदमाश भागने में सफल रहा. उक्त बातें पुलिस उपनिरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बतायीं. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राजापुर निवासी अजित कुमार द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि मेरे घर के सामने कुछ बदमाश शराब पी रहे थे. मना करने पर गोली चला दी. इस बात को लेकर अजित कुमार के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. टीम में थानाध्यक्ष संजीत कुमार, एसआइ शैलेंद्र राय, जयमत कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version