यूरिया के लिए सड़क जाम

500 से 600 रुपये प्रति बैग यूरिया बेच रहे दुकानदारबखरी. शनिवार को बखरी-खगडि़या सड़क को जाम कर किसानों ने हंगामा किया. किसानों आरोप है कि बगरस चौक स्थित खाद विक्रेता द्वारा खाद का उठाव कर बाजार में बेच दी जाती है, जहां से ज्यादा दाम पर खरीदना पड़ता है. सड़क जाम कर रहे किसान उमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:02 PM

500 से 600 रुपये प्रति बैग यूरिया बेच रहे दुकानदारबखरी. शनिवार को बखरी-खगडि़या सड़क को जाम कर किसानों ने हंगामा किया. किसानों आरोप है कि बगरस चौक स्थित खाद विक्रेता द्वारा खाद का उठाव कर बाजार में बेच दी जाती है, जहां से ज्यादा दाम पर खरीदना पड़ता है. सड़क जाम कर रहे किसान उमेश महतो, छोटकू महतो, दिलीप यादव, महादेव गिरि, रामविलास महतो, ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि स्थानीय दुकानदार 500 से 600 रुपये प्रति बैग यूरिया बेच रहे हैं. इसके बाद भी किसानों को यूरिया के साथ डीएपी सहित अन्य खाद लेने को बाध्य किया जाता है. यूरिया नहीं मिलने से पटवन किया हुआ खेत सूख गया है. यूरिया नहीं डाले जाने से उपज भी अच्छी नहीं होगी. मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार देव, पंसस पंकज पासवान ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. आज उपलब्ध होगी खाद मौके पर पहुंचे एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बगरस की किसी दुकानों में हाल में खाद का उठाव नहीं हुआ है. रविवार को खाद उपलब्ध करायी जायेगी. बखरी के बीडीओ संजीव कुमार झा एवं एसआइ सुरेश यादव ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि यदि खाद उपलब्ध होने के बाद सही मूल्य पर खाद नहीं बेचा गया.तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version