डीएवी में हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता

तस्वीर-खिलाडि़यों से परिचय करते प्राचार्य तस्वीर-19बीहट़ खेल और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ कर हिस्सा लेना विद्यालय की गौरवशाली परंपरा रही है. इसे बनाये रखना आपका दायित्व है.उक्त बातें बरौनी उर्वरक नगर डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2014-15 का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य मुकेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 10:02 PM

तस्वीर-खिलाडि़यों से परिचय करते प्राचार्य तस्वीर-19बीहट़ खेल और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ कर हिस्सा लेना विद्यालय की गौरवशाली परंपरा रही है. इसे बनाये रखना आपका दायित्व है.उक्त बातें बरौनी उर्वरक नगर डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2014-15 का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य मुकेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं. प्राचार्य ने विद्यालय के दयानंद,अशोका, विवेकानंद व हंसराज हाउस के खिलाडि़यों को मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान छात्रों एवं शिक्षकों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया. इसके बाद निखिल दीप ने खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलायी. प्रतियोगिता के 100 मीटर की दौड़ में निखिल एवं अमृत सबको पीछे छोड़ते हुए तेज धावक बन कर अपनी धाक जमायी. बालक वर्ग के 800 मीटर में प्रियांशु, डिस्कस थ्री में अंकित, भाला फेंक में अविनाश ने दौड़ प्रतियोगिता जीती. वहीं, बालिका वर्ग में 800 मीटर की दौड़ साल्वी, डिस्कस थ्री में मधुप्रिया ने सफलता पायी, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में दयानंद हाउस ने फाइनल जीता. वहीं, वॉलीबॉल प्रतियोगिता विवेकानंद हाउस ने जीत दर्ज की. खेल शिक्षक भूपेंद्र सिंह एवं शिक्षिका प्रीति के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version