सड़क दुर्घटना में तीन घायल

बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच-31 डीसी सिंह के पेट्रोल पंप के समीप जीप की ठोकर से बलिया ऊपर टोले में मो मसूद, मो चांद घायल हो गये. वहीं, उक्त जीप से गिर कर कुरहा नुरपुर में मो जाहीद घायल हो गये. तीनों घायल का प्राथमिक उपचार कर बेगूसराय रेफर कर दिया गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:02 PM

बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच-31 डीसी सिंह के पेट्रोल पंप के समीप जीप की ठोकर से बलिया ऊपर टोले में मो मसूद, मो चांद घायल हो गये. वहीं, उक्त जीप से गिर कर कुरहा नुरपुर में मो जाहीद घायल हो गये. तीनों घायल का प्राथमिक उपचार कर बेगूसराय रेफर कर दिया गया.