सर्वेक्षण कार्य में दें सहयोग
मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का आमसभा सात सदस्यीय कमेटी का गठन तस्वीर-सभा को संबोधित करते मुखिया तस्वीर-18मटिहानी. मनरेगा योजनाओं को सिहमा पंचायत के मध्य विद्यालय, दियारा में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण की आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता ग्रामीण ब्रह्मदेव सिंह ने की. आमसभा को बीडीओ भरत कुमार सिंह ने संबोधित किया. मनरेगा योजना की जानकारी देते हुए […]
मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का आमसभा सात सदस्यीय कमेटी का गठन तस्वीर-सभा को संबोधित करते मुखिया तस्वीर-18मटिहानी. मनरेगा योजनाओं को सिहमा पंचायत के मध्य विद्यालय, दियारा में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण की आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता ग्रामीण ब्रह्मदेव सिंह ने की. आमसभा को बीडीओ भरत कुमार सिंह ने संबोधित किया. मनरेगा योजना की जानकारी देते हुए सामाजिक अंकेक्षण सर्वेक्षण कार्य में सकारात्मक सहयोग देने की बात कही. मौके पर सामाजिक अंकेक्षण सदस्य राधा कुमारी ने योजना के बारे में विस्तार से बताया. आमसभा में पैक्स अध्यक्ष फूलेना सिंह, संजय सिंह,रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य संजीव कुमार ने मनरेगा योजना धरातल पर नहीं होने का विरोध जताया. इस अवसर पर साक्षर भारत के प्रखंड सचिव वीरेंद्र कुमार, सामाजिक अंकेक्षण टीम सदस्य विनीता कुमारी, मुखिया संजीव कुमार सिंह ने मनरेगा योजनाओं द्वारा चलाये योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रकाश डाला. इस अवसर पर मनरेगा पीटीए संजीत कुमार,केआरपी मनोहर कुमार, वरीय प्रेरक नारायण कुमार,पूनम कुमारी,सुधीर कुमार,बबीता कुमारी,कृषि सलाहकार अनिरूद्ध सिंह,पंचायत सचिव मृत्युंजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं, सात सदस्यीय मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण कमेटी का गठन किया गया.